jharkhand police vacancy 2023-24:में फ्रॉम भरने का सही तरीका
जय हिंद दोस्तों फाइनली वो दिन आ गया जिसका आपलोगो को बेसब्री से इंतिजार था आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी गुड न्यूज़ है कि jharkhand police vacancy 2023-24 का ऑनलाइन अप्लाई चालू हो गया है इसका ऑनलाइन फॉर्म भरना चालू हो गया है तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको सारी चीजे बिस्तार से बताएंगे जैसे कि अप्लाई करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा क्या-क्या सर्टिफिकेट लगेगा |
अप्लाई करते वक्त किन-किन बातों का आपको ध्यान रखना है साथ ही साथ आपको तैयारी के लिए कौन सा बेस्ट बुक रहेगा यह भी बताएंगे और क्या-क्या नया बदलाव हुआ यह भी बताएंगे सिलेबस को भी बताएंगे फिजिकल डिटेल हाइट चेस्ट रनिंग किसको किसको छूट मिलेगा उम्र क्या होना चाहिए क्या-क्या नया चेंजिंग हो रहा है |
सिलेक्शन प्रोसेस क्या है इन सारी चीजों को पुरे विस्तार में बताएंगे तो अंत तक पढ़ना यह ब्लॉग पोस्ट को बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि इस लेख में आपको कंपलीट इनफॉरमेशन देंगे हम झारखंड पुलिस 2024 के बारे में तो यदि आप झारखंड पुलिस का फॉर्म भर रहे हो तो आप इस बताये गए नियम को पालन करे इसके बाद आपको फ्रॉम भरने में कोई भी कठिनाई नहीं होगा
jharkhand police vacancy 2023-24 झारखण्ड पुलिस दोवारा जारी किया गया महत्वपूर्ण अपडेट :
- कुल पदों की संख्या : 4919
- फ्रॉम भरने की अंतिम तिथि : 21/02/2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 23/02/2024
- फोटो और signature अपलोड करने की अंतिम तिथि : 25/02/2024
- Correction सुधार करने की तिथि : 26-28 February 2024
- परीक्षा की तिथि : अनुसूची के अनुसार
- एडमिट कार्ड आने की तिथि : परीक्षा के पहले
- आवेदन शुल्क :जेनरल / ओ.बी.सी / EWS : 100/-
- एस.सी / एस.टी : 50/-
- परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |
- अधिकतम उम्र सीमा : 18- 25
फ्रॉम भरने का सही तरीका:
- सबसे पहले JSSC Constable के official वेबसाइट jsscjcce23.onlinereg.in/पर जाये उसके बाद रजिस्टर या साइन इन करें यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। अन्यथा, अपने यूजर आईडी के साथ लॉग इन करें।
- Fill complete the application form.(आवेदन पत्र भरें ) : आवेदन पत्र भरते समय सभी आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
- Upload documents ( दस्तावेज़ अपलोड करें) : जो भी आवश्यक दस्तावेज़ मांगा गया है उन्हें अपलोड करें, जैसे की शैक्षणिक योग्यता, जाती प्रमाण पात्रजन्म प्रमान पत्र आदि।
- Pay the application fees ( आवेदन शुल्क का भुगतान करें ):अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें ।
- Submit the from (आवेदन जमा करें) आवेदन जमा करने से पहले सभी विवरणों को एक बार अच्छे से सत्यापित करे उसके बाद, आवेदन पत्र जमा करें।
- Print the application (एप्लिकेशन प्रिंट करें.) : अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें ताकि बाद में कभी काम आ सके।
Physical Efficiency Test (PET) फिजिकल टेस्ट पुरुषो और महिलाओं के लिए :
पुरुषो के लिए :
सबसे पहले आपका फिजिकल टेस्ट ली जाएगी, जिसमे सबसे पहले उचाई मापा जायगा पुरूषो का उचाई अधिकतम (160 cm ) होना चाहिए उसमे भी ST और SC को छूट दिया गया है उसके बाद चेस्ट ( 81cm ) होना चाहिए जिसमे ST ,SC वालो को इसमें भी छूट दिया गया है और दौड़ की बात की जाये तो पुरुषों के लिए एक घंटा में (10 किलो मीटर ) की दौड़ होगा |
सबसे पहले आपका फिजिकल टेस्ट ली जाएगी, जिसमे सबसे पहले उचाई मापा जायगा पुरूषो का उचाई अधिकतम (160 cm ) होना चाहिए उसमे भी ST और SC को छूट दिया गया है उसके बाद चेस्ट ( 81cm ) होना चाहिए जिसमे ST ,SC वालो को इसमें भी छूट दिया गया है और दौड़ की बात की जाये तो पुरुषों के लिए एक घंटा में (10 किलो मीटर ) की दौड़ होगा |
महिलाओं के लिए:
महिलाओं के लिए उचाई सभी वर्गो के लिए एक ही नियम लागु किया गया है जिसमे उचाई ( 148 cm ) माँगा गया है और दौड़ 40 मिनट में (5 किलो मीटर )
का दौड़ होगाऔ महिलाओं का चेस्ट नहीं माँगा गया है इन सब स्टेप को पास करने के बाद ही आप आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं |
Medical test (चिकित्सा परीक्षण ): उसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट किया जायेगा जिसमे आपकी शरीर को जाँच किया जायेगा कही कोई बीमारी तो नहीं है
उसके आपके शरीर का कोई भी अंग का हड्डी टुटा हुआ नहीं होना चाहिए पैर ,हाथ आंख नाक कान और चमड़ा के हर एक अंग ठीक होना चाहिए |
Syllabus Highlights: परीक्षा में क्या क्या पढ़ना है :
झारखण्ड पुलिस परीक्षा को पास करने के लिए आपको पुरे लगन से मेहनत करना होगा और एक तैयारी करने के लिए क्या पढ़ना है उसे जानना बहुत जरुरी है जिसमे निम्नलिखित विषय शामिल है :
- General Knowledge( सामान्य ज्ञान ) : करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति।
- Numerical Ability (संख्यात्मक क्षमता ) : अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति और डेटा व्याख्या।
- Reasoning (तर्क) : मौखिक और गैर-मौखिक तर्क, विश्लेषणात्मक क्षमता।
- Technical Knowledge (तकनीकी ज्ञान ) : विशिष्ट पदों के लिए प्रासंगिक तकनीकी विषय है |
उम्मीद करता हूँ की इस लेख के माध्यम से आपलोगो को झारखण्ड पुलिस के बारे में और फ्रॉम भरने के लिए सहायता मिला होगा अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो जरूर कमेंट करे या दिए गए वाट्सअप और टेलीग्राम में भी जुड़ सकते है |
धन्यवाद्